वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में जारी वीडियो (जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ) में फ्रांस की राजधानी पेरिस में पर्यावरण को लेकर एक मत्वाकांशी योजना को दर्शाता है। इसे 15 मिनट सिटी पेरिस कहा गया है। यह इस विचार पर आधारित है की शहर के संरचना कुछ इस प्रकार की जाएगी ताकि आपकी जरुरत की हर चीज़ शहर के 15 मिनट पैदल के दुरी में उपलब्ध रहेगी। यह कदम सड़कों में परिवहन की संख्या को कम कर प्रदूषण के स्तर को काम करने का उपाय है। इसके साथ साथ सरकार परिवहन के लिए उपलब्ध पार्किंग को भी सिमित कर सड़को में बाइसिकल के लिए लें भी बनाएगी। ये आज की बरती पर्यावण की समस्या को देखते हुए एक मत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना को हमारे देशो में लगाया जाना चाहिए और साइकिल पर निर्भरता को बराय जाना चाहिए। पर सरकार से पहले ये स्थानीय नागरिको का दायित्वा है की वो इन उपायों को बढ़ावा दे और स्थानीय तौर पर इन्हे प्रयोग में लाये।
Comments
Post a Comment