दी डब्लू में प्रदर्शित एक डॉक्यूमेंटरी (जिसका लिंक नीचे दिया गया है ) में जर्मनी के जंगलो में जलवायु परिवर्तन के कारण होने कारण नुकसान को दर्शाया गया है। जर्मनी का एक बड़ा हिस्सा जंगलो से घिरा है मगर जलवायु की मार पड़ने से यहां के जंगल सूखते जा रहे है जिससे परिस्थितिया और भी गंभीर होती जा रही है। गर्मिया बड़ रही है और भूगर्भ जल का स्तर निचे चला जा रहा है। इन परेशनियो को देखते हुए गोएथे विस्वविद्याल के एक वैज्ञानिक वोल्फगांग बुणगमन, जंगल अधिकारी एवं पर्यावरणविदों की सहायता से एक हल निकला है। जर्मनी के इन जंगलो में चीड़ और बालोत के जगह ऐसे पेड़ लगाए जा रहे है जो ज्यादा गर्मी झेल और कम पानी में भी रह सके। इसके मदद से इस देश में घटती जंगलो की समस्या से भी निजात पाया जा सकेगा। Video Link
Hi, Friends. Welcome to my Blog. My name is Gourav Banerjee and professionally I am a student of physics. Apart form my academic activities I am also a passionate photographer and nature enthusiast. In this blog I use to write articles associated with environmental and my travelling experience to different places. Hope you will like my posts.