Skip to main content

Green movement in Indian Railways

 दोस्तों जैसा की हम सभी आज के पर्यावरण के असंतुलन से परिचित है और हम सभी अपने अपने तरफ से जो भी संभव हो छोटा छोटा प्रयास कर रहे है।  इसी कड़ी में भारतीय रेलवे भी कदम से कदम मिला कर आगे बर रही है। आज सरकार द्वारा कई रेलवे के चैत्र में पर्यावण को मद्दे नजर रखते हुए कई क्रन्तिकारी निर्णय लिए जा रहे है। 


आज रेलवे  इंजिन क़ी  बिद्युतीकरण की निति को अपना  कर कई मार्गो में सफलपूर्वक इलेक्ट्रीक  इंजिन का प्रयोग कर रही है और धीरे धीरे डीज़ल इंजिन की उपयोगिता को घटा रही है। सरकार द्वारा २०३० तक में रेलवे के द्वारा जीरो कार्बन एम्मिशन के लक्ष्य को रखते हुए सभी रेलवे के कोच में बिओटोइलेट की सुविधा का होना, tube lights के जगह LED लाइट्स का प्रयोग करना, train को ज्यादा energy efficient बनाना जिससे इसमें काम बिजली की खपत हो, इत्यादि सम्मिलित है।  इसके साथ साथ रेलवे द्वारा अपनी भूमि पर सोलर पावर स्टेशन और पवन ऊर्जा के पावर स्टेशन (जो की नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत है ) को बनाना निहित है जिससे ट्रैन और स्टेशन इन जगहों की बिद्युत की आपूर्ति की जा सकें।  इसके साथ साथ स्टेशन और उसके परिसर में  में roof top सोलर पेनल्स का लगाना भी सम्मिलित है।

इस प्रकार रेलवे के द्वारा ये मतवपूर्ण कदम बहुत सराहनीय है और इससे पुरे देश में carbon emission को घटने में बहुत सहयोग मिलेगा।  

Comments

Popular posts from this blog

Natural regeneration: a step towards restoring the forest cover

  Video link In a video(link given at the top) published in world economic forum highlights how Natural regeneration could be an effective idea to restore the forest cover. It is based upon the principle of leave the nature in its own condition so that it grows naturally and heals by itself. I does not means taking no action but instead highlights on planting more native trees in the forests.These should be no human interference in the forest cover for building made made structures. It will promote the growth of ecology and biodiversity of the nature. Again, by following this approach it is expected that it will observe 10% of annual carbon dioxide emission of  UK and quarter of  green house gas worldwide. Click on the above link to see the full video on this topic published by world economic forum.  

A road side bus

A road side bus  One day, while surfing in the countryside of a town, suddenly I found a very old bus at the side of the road in terrible condition. A bus by which at some point in time have lots of travel stories—a bus by which thousands and thousands of travelers found their way of journey and reached the destination. But one day, the trip was the last, and indeed, the bus got a fatal mishap. From then on, it is only describing its glorious past and travel history to the passers-by standing on the one side of the road. Now it is counting its last days. The story of life is also similar to the bus.

Van mahotsav week

 भारतवर्ष में जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जाता है | इसे के एम् मुंशी के द्वारा संन 1950 में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देस्य से आरंभ किया गया था | प्रयावन के महत्ता बताने वाला ये महोत्सव हमें जंगलो की आवस्यकता को दर्शाता है | अतः देश  के विभिन्न राज्यों में फारेस्ट अधिकारी, करमचाइयो एवं आम नागरिको द्वारा पेड़ लगा कर इसे मनाया जाता है | आज हम ऐसे समय में आ  गए है जब  पर्यावरण एंड मौजम परिवर्तन को लेकर विस्वव्यापी चिंताए बर गयी है | सभी देशो की सरकारे  अपने अपने स्तर  पर इस छेत्र में प्रयासरत है | नयी नयी सरकारी योजनाए बनायीं जा रही है जिसका उदहारण हम झारखण्ड में एक योजना से ले सकते है जिसमे फारेस्ट लैंड  को बराने  के उद्देस्य से बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुवात  की गयी | जल जंगल  जमीन यही तोह सबकी पहचान है | पर वर्तमान समय में हमने जारगुक होने में थोड़ा विलम्ब कर दिया | या यु कहे तोह एक प्रमुख उक्ति के अनुसम पेड़ो को लगाने का सही समय आज से २० वरस पहले था और दूसरा सही समय अभी का है |...