Skip to main content

Green movement in Indian Railways

 दोस्तों जैसा की हम सभी आज के पर्यावरण के असंतुलन से परिचित है और हम सभी अपने अपने तरफ से जो भी संभव हो छोटा छोटा प्रयास कर रहे है।  इसी कड़ी में भारतीय रेलवे भी कदम से कदम मिला कर आगे बर रही है। आज सरकार द्वारा कई रेलवे के चैत्र में पर्यावण को मद्दे नजर रखते हुए कई क्रन्तिकारी निर्णय लिए जा रहे है। 


आज रेलवे  इंजिन क़ी  बिद्युतीकरण की निति को अपना  कर कई मार्गो में सफलपूर्वक इलेक्ट्रीक  इंजिन का प्रयोग कर रही है और धीरे धीरे डीज़ल इंजिन की उपयोगिता को घटा रही है। सरकार द्वारा २०३० तक में रेलवे के द्वारा जीरो कार्बन एम्मिशन के लक्ष्य को रखते हुए सभी रेलवे के कोच में बिओटोइलेट की सुविधा का होना, tube lights के जगह LED लाइट्स का प्रयोग करना, train को ज्यादा energy efficient बनाना जिससे इसमें काम बिजली की खपत हो, इत्यादि सम्मिलित है।  इसके साथ साथ रेलवे द्वारा अपनी भूमि पर सोलर पावर स्टेशन और पवन ऊर्जा के पावर स्टेशन (जो की नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत है ) को बनाना निहित है जिससे ट्रैन और स्टेशन इन जगहों की बिद्युत की आपूर्ति की जा सकें।  इसके साथ साथ स्टेशन और उसके परिसर में  में roof top सोलर पेनल्स का लगाना भी सम्मिलित है।

इस प्रकार रेलवे के द्वारा ये मतवपूर्ण कदम बहुत सराहनीय है और इससे पुरे देश में carbon emission को घटने में बहुत सहयोग मिलेगा।  

Comments

Popular posts from this blog

ExploringThiruvananthapuram

In the Southern part of India, A state Kerala, known for its cultural activities such as Dance, vibrant festivals, Hill stations, Backwater, Elephants, forestry of Rubber trees and Coconut trees is situated. The state got its name from "Kera" means coconut tree in Malayalam and "Alam" means land so the meaning of Kerala is driven from the land of coconut trees. Now in this shivering cold in the month of December, We started our tour to Thiruvananthapuram-the capital of Kerala. We started from Kolkata via flight, and when we arrived at the airport of Thiruvananthapuram in the early morning the first thing which I feel is the weather is very calm weather. When the entire Northern part of India is shivering in cold this Southern part of India is slightly affected with the winter season. Anyway, We have to go IISER Trivandrum, where an international conference was being held and I was one of the participants in the conference.  The landscape of the whole c...

A review on "Apprenticed to Himalayan master- A Yogi's Autobiography"

The book "Apprenticed to Himalayan Master - A Yogi's Autobiography" is a very beautiful written by Shri M in which he has mentioned the blissful journey of spiritualism in his life. In the journey how spiritualism erupted in this character in early age and how this strong desire to know the absolute truth leads him to various masters like maheswarnath Babaji, Shri Guruji, J. Krishnamurthi etc. He was a disciple of maha avatar Babaji and learned various yogic practices and meditations techniques under Babaji guidance. The Journey leads him to various holy places of India such as Badrinath, Kasi Vishwanath, Dakshineswar Kali bari, Kailash Mansarovar and various other holy places. He also delivered lectures in America and Germany also. In the entire book, he awakens the reader about the spiritual dimension and higher path which leads to enlightenment of the soul. It is a good book and those who are very fond of spiritual dimensions should read it once.

International Day for the Conservation of the Mangrove Ecosystem

 प्रतिवारस 26 जुलाई को अंतरास्ट्रीय  मैन्ग्रोव पारितंत्र संरक्षण दिवस मनाया जाता है। दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की मैन्ग्रोव वन  उन्हें कहते है जो उन जगहों में पाया जाता है जहा कोई नदी सागर में मिलती है और यह मीठे और खारे पानी के मिश्रित पानी में फलता है। इसके जड़े पानी से उचे उठी हुए और आपस में उलझी हुई होती है। हमारे देश में एक लम्बी तट रेखा होने के कारण यहाँ तटीय छेत्रो में मैन्ग्रोव वन की बहुतायत है।  चलिए जानते है मैन्ग्रोव फारेस्ट के क्या क्या फायदे है।  १. यह पारम्परिक वनो की तुलना में ६-८ गुना ज्यादा कार्बन सोखते है क्योकि  ये अपने जड़ो के मृदा में बहुतायत में कार्बन के भंडार को सोखे रखते है।  २. यह असंख्य जलीय जीवो के प्रजनन में सहायक होते है। इनकी जड़े उन जीवो के लिए अहम् भोजन आहार के स्त्रोत का काम  करते है तथा  उन्हें संरक्षण भी  देते है।    ३. यह असंख्य पंक्षियों का वास् स्थान व् है एवं यहाँ सभी प्रकार के अति दुर्लभ प्राणी भी  मिल जाते है।  ४ . यह नदियों के रास्ते आने...