दोस्तों जैसा की हम सभी आज के पर्यावरण के असंतुलन से परिचित है और हम सभी अपने अपने तरफ से जो भी संभव हो छोटा छोटा प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे भी कदम से कदम मिला कर आगे बर रही है। आज सरकार द्वारा कई रेलवे के चैत्र में पर्यावण को मद्दे नजर रखते हुए कई क्रन्तिकारी निर्णय लिए जा रहे है।
आज रेलवे इंजिन क़ी बिद्युतीकरण की निति को अपना कर कई मार्गो में सफलपूर्वक इलेक्ट्रीक इंजिन का प्रयोग कर रही है और धीरे धीरे डीज़ल इंजिन की उपयोगिता को घटा रही है। सरकार द्वारा २०३० तक में रेलवे के द्वारा जीरो कार्बन एम्मिशन के लक्ष्य को रखते हुए सभी रेलवे के कोच में बिओटोइलेट की सुविधा का होना, tube lights के जगह LED लाइट्स का प्रयोग करना, train को ज्यादा energy efficient बनाना जिससे इसमें काम बिजली की खपत हो, इत्यादि सम्मिलित है। इसके साथ साथ रेलवे द्वारा अपनी भूमि पर सोलर पावर स्टेशन और पवन ऊर्जा के पावर स्टेशन (जो की नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत है ) को बनाना निहित है जिससे ट्रैन और स्टेशन इन जगहों की बिद्युत की आपूर्ति की जा सकें। इसके साथ साथ स्टेशन और उसके परिसर में में roof top सोलर पेनल्स का लगाना भी सम्मिलित है।
इस प्रकार रेलवे के द्वारा ये मतवपूर्ण कदम बहुत सराहनीय है और इससे पुरे देश में carbon emission को घटने में बहुत सहयोग मिलेगा।
Comments
Post a Comment